कवर्धा -महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, के तत्वाधान में आपरेशन सिपाही रक्षासूत्र के तहत स्वयंसेविकाओं द्वारा रक्षासूत्र संग्रह किया गया छात्राओं द्वारा लिफाफे में रक्षासूत्र के साथ गांव की एक चुटकी मिट्टी तिलक के लिए रखी गई । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान के मार्गदर्शन एवं एन एस एस महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे के संयोजन में रक्षासूत्र संग्रहण कार्य किया गया।
विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा राखी रक्षासूत्र बॉक्स में डाली गई एवं सैनिक भाइयों की रक्षा की कामना की गई। तीन दिनों तक राखी संग्रह करने के पश्चात रक्षासूत्र बॉक्स ससम्मान ऑपरेशन सिपाही की टीम को सौंपी गई ।
इस आयोजन में प्राध्यापक डॉ रिचा मिश्रा , नरेन्द्र कुमार कुलमित्र , डॉ सीमा मंडावी,डॉ सुनीता जाखड़ , स्वेच्छा सिंह परिहार सहित रासेयो के वालंटियर्स ,नेहा जैस्मिन,सीमा,मधु, प्राची, तान्या,सुषमा,दुर्गा,पायल,माधुरी,संतोषी,पूजा, ऋतु ,परमेश्वरी, लखन ,राकेश,पुनाराम, लिखेन्द्र का विशेष सहयोग रहा।