कवर्धा, 14 अगस्त 2024। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कबीरधाम जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और महिला स्व सहायता समूह सहित अन्य सदस्यों का दल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शामिल होने के लिए जिले के प्रतिभागी नई दिल्ली पहुंच गए हैं। कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे ने बताया कि जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने राज्य शासन द्वारा किया गया है। नामांकित प्रतिभागी जिले का प्रतिनिधित्व नई दिल्ली के समारोह में करेंगे जो कबीरधाम जिले के लिए हर्ष का विषय है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि अंतर्गत सुमिता साहू सरपंच ग्राम पंचायत छोटूपारा जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और दुखिया बाई पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बीरूटोला जनपद पंचायत कवर्धा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो रही है। इसी तरह से महिला स्व सहायता समूह के सदस्य गौरी देवी साहू जय मां संतोषी स्व सहायता समूह ग्राम बरमूडा जनपद पंचायत कवर्धा शामिल हो रही है। समूह द्वारा आटा चक्की मछली पालन एवं मिनी राइस मिल का व्यवसाय किया जाता है जिसमें सालाना 1 लाख 55 हजार रुपए से अधिक की आमदनी समूह के सदस्यों को होती है। साथ ही कबीरधाम जिले के आकांक्षी विकासखंड बोडला में 40 अलग-अलग पैमानों पर हुए उल्लेखनीय कार्यों के लाभार्थी श्याम रतन एवं उनकी पत्नी श्यामा बाई ग्राम पंचायत रहेंगी जनपद पंचायत बोड़ला भी विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हो रहे है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के दल को जिले एवं राज्य से ले जाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी प्रतिभागी विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में राष्ट्र के पर्व में शामिल होंगे। प्रतिभागियों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।