कवर्धा -महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, एवं अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय बजट 2024 _ 25 पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन एन एस एस महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे द्वारा किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि व्याख्याता किरण कोठारी एवं वाणिज्य विभाग के अतिथि व्याख्याता मंजू वर्मा द्वारा केंद्रीय बजट पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए ।
व्याख्यान पश्चात विद्यार्थियों ने समूह चर्चा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम मे अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष मनसुखलाल वर्मा , सहित प्राध्यापक डॉ रिचा मिश्रा , डॉ दीप्ति जांगडे , नरेन्द्र कुमार कुलमित्र तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।