दिनांक 02/08/24 को ग्राम कुंडा के सामुदायिक भवन परिसर में वन विभाग पंडरिया के आग्रह पर भावना बोहरा जी विधायक पंडरिया के कर कमलों से पौधा रोपण कार्य किया गया तथा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क 200 पौधा वितरण किया गया।
‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के अंतर्गत जन प्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा , महतारी वंदन के हितग्राहियों को पौधा वितरण पखवाड़ा 01 से 15 अगस्त तक वन विभाग द्वारा मनाया जा रहा । कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष समुंद कुर्रे जी, कैलाश चंद्रवंशी जी ,मंडल अध्यक्ष महेश ठाकुर, महेश्वर साहू , गीता राम साहू, कृष्णा चंद्राकर, विकास पांडे, दिनेश मिश्रा, मनोज ठाकुर, सेवाराम कुर्रे, हरे कृष्णा शुक्ला, संतोष चंद्रवंशी, घनश्याम यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम वन मंडलाधिकारी शशि कुमार के निर्देशन में उपवनमंडलाधिकार सुयश धर दीवान, एम के जोशी परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व, सुनील सोनी प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पश्चिम, एवम वन विभाग के कर्मचारी सी डी खुटियाले, शिव कुमारी जोशी, संतोष साकत, अरुण कुमार दुबे, उमेश्वरी श्याम, सुदर्शन साहू, अमरवीर मरकाम, रामकृष्ण साहू, पूनाराम धुर्वे, रतन यादव, राधे लाल, अनुराग टंडन के सहयोग से संपन्न हुआ ।