आज प्राथमिक शाला मन्ना बेदी में महतारी वंदन हितग्राहियों को पौधा वितरण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखकर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की इस विशेष कार्यक्रम जिसमें भैया नितेश अग्रवाल के उपस्थिति में सरपंच राजेश साहू, सुरेखा पंचायत बुद्ध ,अध्यक्ष रूप रामसाहू स्कूल ,अध्यक्ष
पुनिम साहू सदस्य ,भूखन साहू हेमलाल साहू ,अशोक साहू लखन छेदवी ,जितेन साहू पेन सुल धुर्वे ,लोमन साहू ग्राम के सभी महिला उपस्थित थे,जिनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया आप सभी से आग्रह है कि एक पेड़ मां के नाम ,जरूर लगाकर उसकी सुरक्षा करे।