सिंघनपुरी/कवर्धा– रक्षा बंधन महज कच्चे रेशम का डोर नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के अपार स्नेह को व्यक्त करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, इसी रेशम की डोर से सजी-धजी थालियाँ बहुत ही आकर्षक लगती है, इसी महत्व को सृजित करने के उद्देष्य से श्री रामकृण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में राखी सजाओ एवं थाल सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाई और बहन के बीच प्यार का पवित्र बंधन मानवीय भावनाओं में सबसे गहरा और महान रिश्ता बताते हुए प्री प्राईमरी में राखी उत्सव मनाया गया।
कक्षा पहली से पाँचवीं के नन्हें – नन्हें हाथों की कलाकृति की अद्भूत कला देखने को मिली जिसमें कक्षा 1लीं से 2रीं वर्ग में राखी मेकिंग में संस्कृति हाउस के विवेक पटेल कक्षा 2रीं ने प्रथम, संस्कृति की ही नीलम पटेल कक्षा 2रीं ने द्वितीय व रीति हाउस के अभय वर्मा कक्षा 1लीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थाली डेकोरेशन में परंपरा हाउस के अनमोल द्विवेदी कक्षा 2रीं ने प्रथम, संस्कार हाउस के अरफान गांधी कक्षा 1लीं ने द्वितीय एवं आदिश नाथ योगी कक्षा 2रीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3रीं से 5वीं वर्ग में राखी में नोविता ठाकुर 3रीं ने प्रथम, अनन्या यादव 4थीं व लवन्या देवांगन 5वीं ने द्वितीय एवं हसनेम परिहार 5वीं ने तृतीय स्थान तथा थाली सजावट में वंदना गोप 4थीं ने प्रथम, रूही छाबड़ा 5वीं ने द्वितीय और छाया घृतलहरे 3रीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6वीं से 8वीं के बच्चों ने बेहतरीन आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन किया। रंगों एवं चमकीले अभ्रक चाँक से सजे थाल से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिसमें थाल सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 8वीं से शिखा विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर नेहा घृतलहरे 7वीं व काव्या साहू 6वीं और तृतीय स्थान पर रिया चन्द्रवंशी 7वीं एवं समृद्धि नामदेव 6वीं रहें। राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपिका चन्द्रवंशी 8वीं, द्वितीय स्थान पर वाशु तिवारी 8वीं, गीतेश्वरी बघेल 6वीं एवं देवनंदिनी रात्रे 7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्त शिल्प निर्माण राखी एवं थाल सजाओं में कक्षा 9वीं के छात्र/छात्राओं ने सुन्दर एवं मनमोहक राखियाँ एवं थालियाँ देखने को मिली। जिसमें थाल सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 9वीं से तन्मय जायसवाल, द्वितीय स्थान पर कक्षा 9वीं से अभिनीति पात्रे एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशनी साहू कक्षा 9वीं एवं द्वितीय स्थान पर यशराज खरे 9वीं एवं तृतीय स्थान पर प्रेरणा साहू 9वीं ने स्थान प्राप्त किया। उत्सव प्रदर्शन से विद्यालय प्रांगण खिल उठा। जूनियर एवं सीनियर विंग ने अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई। छात्रों ने शिल्प सामग्री और अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग करके सुंदर और रचनात्मक रूप तैयार किया। विजयी छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।