शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में 78वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती महात्मा गांधी एवं भारत माता के चलचित्र पर पुष्प अर्पण करने पश्चात ध्वजारोहण कर ग्राम में प्रभात फेरी गगन भेदी नारों के साथ समस्त छात्र-छात्राओं स्काउट गाइड रेड क्रास,राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, के सदस्यों सहित निकल गई ।
रैली निकालकर ग्राम के विभिन्न चौक चौराहों से होकर धुन में देशभक्ति संदेशों के साथ वापस विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुई ।जहां मिस्ठान वितरण पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से नव नियुक्त शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानी पटेल अपनी टीम सहित उपस्थित रहे।
प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई एवं स्वाधीनता को प्राप्त करने के लिए बलिदान हुए शहीदों को नमन किया एवं छात्र-छात्राओं को अपनी कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु आह्वान किया ।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । स्वाधीनता दिवस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया ।