राजानवागांव -शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में 89 छात्राओं को मुख्य अतिथि नितेश अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधिगण रामचंद्र श्रीवास, ज्ञानी पटेल, जलेश पटेल ,द्रोपति मानिकपुरी एवं अन्य सदस्यों के करकमलों से प्रदान किया गया । साइकिल प्राप्त करते ही छात्राओं के मन में अलग सी उत्साह बन रहा था । इसी बीच छात्र संघ पदाधिकारी शाला नायक, उपशालानायक ,क्रीडा नायक, विज्ञान सचिव ,सह सचिव एवं कक्षा नायकों का भी शपथ ग्रहण कराया गया ।
प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने बताया कि जब से निशुल्क साइकिल वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ है तब से विद्यालय में छात्राओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है साथ ही साथ छात्राएं हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।मुख्य अतिथि के रूप में नितेश अग्रवाल ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं मन लगाकर के अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विधि राम चंद्रवंशी ने एवं आभार प्रदर्शन कमलेश तिवारी ने किया ।कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम सभी अतिथियों ने मिलकर और आरोपित किया ।