मानस दर्शन जीवन अर्पण मानस मंथन 4.0 पितृ देवो भव डिहीपारा बोरगांव केशकाल जिला कोण्डागांव में दिनांक 28 व 29 सितम्बर 2024 को आयोजित था। नगर बोरगांव, केशकाल,सुरडोंगर व क्षेत्र के समस्त दानदाताओं, धर्म प्रेमियों, व्यापारीयो का बेहतरीन सहयोग प्राप्त हुआ ।
मानस दर्शन की प्रथम यात्रा 25.07.2021 भव्य मानस संगोष्ठी एवं पुरुष्कार वितरण समारोह मानस ग्राम भिंभौरी बेरला से प्रारंभ पश्चात द्वितीय आयोजन (17.07.2022) मानस महाकुंभ का सौभाग्य मानस ग्राम रक्से कवर्धा को प्राप्त हुआ था। तृतीय आयोजन(10 और 11 जून 2023) मानस पियूष वर्षण का आयोजन मानस ग्राम पीपरभट्ठा बेमेतरा में आयोजित किया गया।
बड़े हर्ष का विषय रहा कि चतुर्थ आयोजन (28 और 29 सितंबर 2024)मानस मंथन का परम सौभाग्य मानस ग्राम बोरगांव केशकाल प्राप्त हुआ, निश्चित ही मां शीतला के पावन गोद में एक अविस्मरणीय भव्य आयोजन आयोजित किया गया, और निसंदेह प्रभु कृपा से आयोजन अत्यंत ही आनन्ददायक एवं सराहनीय रहा । इस सफल आयोजन हेतु समस्त मानस दर्शन टीम सहित समस्त आयोजकों को अग्रिम बधाईयां समस्त अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
भोजनालय में निःस्वार्थ सेवा देने वाले सेवादार बुजुर्ग स्यानों, माताओं, बहनों, बालवृंद, नवयुवकगण, पत्तल निर्माण कर्ता,भोजन,सब्जी,दाल, पेयजल आपूर्ति कर्ता, स्वादिष्ट भोजन प्रसादी तैयार करने वाले भाई बहनों की उत्साह देखते ही बन रहा था।
पूज्य चरण गुरूदेव भगवान स्वामी सियाराम शरण महाराज एवं आगन्तुक सम्माननीय संतों, मानस दर्शन जीवन अर्पण परिवार के परिकल्पना कर्ता, संयोजक मंडल, मातृशक्ति संयोजक, जिला संयोजक, आशीर्वादक गण, पूज्य चरण निर्णायक गण, मानस मर्मज्ञ, अतिथि गण,आयोजक परिवार मां शीतला सेवा समिति के सम्माननीय पदाधिकारी , संरक्षकगण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी, मुख्य व्यवस्थापक गण, भोजनालय प्रभारी व व्यवस्थापक गण, आवास व्यवस्थापकगण, जलपान व्यवस्थापक, मंचीय व्यवस्थापक, स्वागत समिति, पूजा समिति, पार्किंग व्यवस्था, प्रचार प्रसार समिति,बैठक व्यवस्थापकगण, पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्थापक, मिडिया के साथी गण,सह आयोजक में गणेशोत्सव समिति खालेपारा, युवा संगठन बोरगांव, गणेशोत्सव समिति गांधीनगर, गणेशोत्सव समिति शांतिनगर, नवयुवक मंडली डिहीपारा,मां शारदा मानस मंडली बोरगांव,मोर संगवारी मानस मंडली बोरगांव, मार्गदर्शक तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला इकाई कोण्डागांव, श्रीराम युवा परिवार गौरगांव, चिखलाडीह, दिलीप साउण्ड फरसगांव के साथ ही अन्यान्य सेवा, मार्गदर्शन देने वालों सम्माननीय संतों का विशेष सहयोग 3 दिनों तक बना रहा।
कबीरधाम जिले के रामदास मानस परिवार बंदोरा से फन्नू बैरागी को मानस कला रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया साथ ही हे शारदे बालिका मानस परिवार से कुमारी रेणुका साहू को मानस दर्शन युवा शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत से दानदाताओ ने अपने परिश्रम के कमाई हुई पूंजी को इस धर्म कार्य को सफल बनाने हेतू अर्पण कीये
पंडाल साउंड की समायोजन भी भव्य था मातृशक्ति संयोजक मंडल को रहने की व्यवस्था सभी के लिए अवास व्यवस्था बहुत ही सुंदर समस्त ग्रामवासी छोटे बच्चे से लेकर मातृ शक्ति पितृ शक्ति बड़े बुजुर्ग भी अपनी सेवा दे रहे थे।
सभी अन्य जिलों से आये प्रतिष्ठित समस्त मानस मंडलियां जिन्होंने भजन और कथा के माध्यम से सभी संतो को अहलादीत कर दिए जिनका उद्देश्य केवल मानस दर्शन जीवन अर्पण था
सफल आयोजन के लिए समस्त मानस मंथन परिवार में उपस्थित सभी धर्मानुरागियो को आदरणीय संस्थापक दीपक गुहा और समस्त पितृ संयोजक मातृ संयोजक मंडल के कर्मठ आयोजको को सफल आयोजन एतिहासिक भव्य कार्यक्रम के लिए अनंत शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
समस्त जानकारियां मानस दर्शन जीवन अर्पण के संयोजक मंडल से पिंटू पटेल रक्से कवर्धा ने दी।