जून 2024 को वैष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी जाते समय श्रद्धालुओं के ऊपर आतंकी हमला कर दिया गया जिसमे 10 तीर्थयात्री की हत्या कर दी गईं,जिसको लेकर संपूर्ण देशवासियों के हृदय को स्तब्ध करने वाली यह घटना है इस कृतम से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में हैं …
जिसको लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कबीरधाम जिला इकाई के तवत्धान में द्वारा जिलाधीश कबीरधाम भारत सरकार महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा !!
जिसमे प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष विहिप कैलाश शर्मा ,बजरंगदल जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव, सह संयोजक हर्षित चौबे, प्रखंड मंत्री सागर साहू,सागर ठाकुर,फलित,अमर,दुर्गेश,राजा,सोनू, सोनू कौशिक ,लोकेश, रामा, नीरज,तुषार,दीपक,नरेश,अंशु सहित बड़ी संख्या में बजरंगी साथी मौजूद रहें!!