कवर्धा -आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में विश्व जल दिवस के अवसर पर इस वर्ष के थीम शांति के लिए जल पर अयोजन प्राचार्य डा बी एस चौहान के निर्देशन में डा ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया जिसमे समस्त स्टॉफ एवम छात्र छात्राओं को बढ़ते जल संकट तथा कई देशों में जल संकट संघर्ष का कारण बना हुआ है अतः जल संरक्षण के उपायों से अवगत कराते हुए जल संरक्षण आज की महती आवश्यकता है इस विषय पर चर्चा कर जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा दीप्ति जांगड़े, डा अनिल शर्मा, मुकेश कामले, नरेंद्र कुलमित्र, संतोष साहू, रवि गढ़वाल खेलन माहुले कविता कन्नौजे , आकांक्षा वर्मा, डा सीमा मांडवी, मनसुख लाल वर्मा, ओ एन कुर्रे, हनुमान दास , गोवर्धन चंद्रवंशी रमेश महोबिया, स्वेक्षा परिहार, जयंत साहू, तिलक सोनवाने वैभव गुप्ता, राकेश दानी, डा के एल साहू, भोलूदास, विष्णु साहू, उषा साहू , ऋतु चंद्रवंशी अन्नपूर्णा सैयंम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवम छात्र छात्राये लाभन्वित हुुए।