कवर्धा। लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद ने कोर कमेटी का गठन किया है। जिसका उद्देश्य घटना की जानकारी और गांव में आदिवासियों की स्थिति की समीक्षा करना है। बुधवार को अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की कोर कमेटी लोहारीडीह पहुंची। जहां समाज के लोगों से बातचीत में पता चला कि आगजनी मामले में पुलिस द्वारा बेकसुर आदिवासियों को जेल भेज दिया गया है। जिसके परिजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और दिनांक 25 सितंबर को होने वाले आदिवासी न्याय रैली में सभी को आमंत्रित किया गया –
जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों का नाम – गंगा राम धुर्वे पिता बैसाखू ,मान सिंह धुर्वे पिता बनिहार , नंद कुमार मेरावी पिता चतुर सिंह ,झनक सिंह पोर्ते पिता स्व.धनसिग बरेंडा है।
उक्त कोर कमेटी में अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें कामू बैगा प्रदेश प्रभारी, भगवती मरकाम प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग ,उत्तम नेताम जिला अध्यक्ष, विष्णु नेताम ब्लॉक अध्यक्ष रेंगाखार, विश्वनाथ धुर्वे ब्लॉक उपाध्यक्ष बोडला, रामजी मरावी ब्लॉक प्रभारी लोहारा मनीष यादव सामाजिक कार्यकर्ता।
कामू बैगा ने बताया कि, लोहारी डीह आगजनी मामले में निर्दोष 4 आदिवासियो को जेल में डाला गया है, जिसके चलते पूरे परिवार की स्थिती खराब हो गई है। कामू बैगा ने बताया कि , 25 सितंबर को आदिवासी न्याय रैली निकाल कर, लोहारी डीह मामले में निर्दोष आदिवासी की रिहाई, आदिवासी छात्रवृत्ति एवं अन्य मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यलय पहुंचकर राष्ट्रपति, राज्यपाल,मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और अनु, जनजाति आयोग छत्तीसगढ के नाम ज्ञापन देंगे।