कवर्धा। जनता की समस्याओं को केवल सुनना ही नहीं, बल्कि उन्हें प्राथमिकता देते हुए समाधान तक पहुँचाना ही सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान होती है, और जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने इसे एक बार फिर साबित कर दिखाया है।सैहामालगी से मरका तक की सड़क, जो दर्जनों गांवों को पिपरिया और जिला मुख्यालय से जोड़ती है, बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव की वजह से ग्रामीणों के लिए दुश्वारियों का रास्ता बन जाती थी। किसानों, विद्यार्थियों, मरीजों और आमजन को आने-जाने में भारी दिक्कतें होती थीं।
लेकिन इस जनसमस्या को नज़रअंदाज़ करने के बजाय कैलाश चंद्रवंशी ने गंभीरता से संज्ञान लिया। उन्होंने ना सिर्फ तुरंत ज़मीनी स्थिति का जायजा लिया, बल्कि उसी दिन जिला पंचायत विकास मद से 6 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दिलाकर सड़क मरम्मत कार्य की तुरंत शुरुआत करवाई।
यह कदम दर्शाता है कि कैलाश चंद्रवंशी केवल “कोशिश” नहीं करते, बल्कि परिणाम तक पहुँचने का संकल्प रखते हैं। उनके इस सक्रिय और संवेदनशील निर्णय से अब हजारों ग्रामीणों को बरसात में भी राहत मिलेगी और आवागमन पहले से कहीं बेहतर होगा।