सिंघनपुरी/कवर्धा– श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में दिनांक 09/09/2024 दिन सोमवार को मेंहदी और गणेश मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम शिवांगी श्रीवास, द्वितीय अनम अंजुम एवं आँचल शिवोपासक एवं तृतीय आरुषि रही।
वहीं कक्षा नवमीं की छात्राओं में प्रथम स्थान शिफा, द्वितीय स्थान गीतिका एवं प्रेरणा वहीं तृतीय स्थान पर आरिफा रहीं। जबकि गणेश मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए गणेश जी की सुंदर मूर्ति का निर्माण किया जिसमें कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग में प्रथम स्थान वाशु तिवारी, द्वितीय स्थान वेद सोनी एवं तृतीय स्थान पर सुशांत सिंह रहे।
तथा प्राईमरी के कक्षा 3रीं से 5वीं वर्ग में काव्या चन्द्रवंशी 4थीं ने प्रथम, सिद्धी चन्द्रवंशी 4थीं ने द्वितीय एवं भूमि चन्द्रवंशी 4थीं व जेसिका बृगेन्जा 5वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1लीं से 2रीं वर्ग में समृद्धि चन्द्रवंशी 2रीं ने प्रथम, श्रद्धा भगत 2रीं ने द्वितीय व शौर्य जायसवाल 1लीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्री-प्राईमरी विद्यार्थियों के द्वारा गणेश मूर्ति सज्जा प्रतियोगिता किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामनी की।