आपको बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वां प्रांत अधिवेशन मां बमलेश्वरी की पावन धरा संस्कारधानी राजनांदगांव में 3,4 व 5 जनवरी को संपन्न हुआ । जिसमें संगठनात्मक घोषणाएं 5 जनवरी को हुआ, जिसमें कबीरधाम जिले के जिला संयोजक के रूप में गजाधर वर्मा को चुना गया ।
गजाधर वर्मा छात्र मुद्दों को उठाने के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं नगर मंत्री रहते वर्मा के नेतृत्व में पीजी कॉलेज कवर्धा में जन भागीदारी मत से गबन हुए लाखों रुपए का खुलासा हुआ, जिसका आवाज बुलंद करते हुए विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन किया और इसका परिणाम विद्यार्थियों के हक में आज देखा जा सकता है ऐसे कई बड़े मुद्दे हैं जिससे उन्होंने विद्यार्थियों के बीच अपना पकड़ बनाए व विधार्थियों के बीच चर्चा में रहे जिसके चलते प्रांत के पदाधिकारी ने उन्हें जिला संयोजक की कमान सौंपा वहीं तुलसी यादव को वनांचल क्षेत्र में उनकी सक्रियता को देखकर प्रांत SFS संयोजक का दायित्व दिया गया । प्रांत कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय साहू, उदय तिवारी, ईश्वर वर्मा को बनाया गया ।