कवर्धा- नए वर्ष 2025 में कबीरधाम जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। जो जिले की बेटियों को हायर एजुकेशन से जोड़ने वाली है। केन्द्र सरकार की पीएम-उषा योजना (प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत जिले को 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके लिए क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि महिलाओं और बेटियों का सशक्तिकरण मोदी सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम उषा योजना के तहत हमारे कवर्धा के पीजी कॉलेज में 10 करोड़ की सौगात मिली है। डबल इंजन भाजपा सरकार में प्रदेश के विकास, युवाओं के रोजगार, बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण तथा वरिष्ठजनो को स्वास्थ्य सुरक्षा की सौगात मिल रही है। केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की विष्णुदेव सरकार लगातार विकास की गाथा लिख रही है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। उक्त राशि से छात्राओं के लिए जिले में पहली बार 300 बेड़ का हॉस्टल निर्माण किया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना में पूरे प्रदेश के सिर्फ तीन कॉलेज का चयन हुआ है। इसमें कवर्धा शामिल है। इसे लेकर वर्ष 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को आदेश जारी हो गया है।
कवर्धा के पीजी कॉलेज परिसर में ही 300 बेड का हॉस्टल निर्माण होगा। इस हॉस्टल में कबीरधाम जिले की बेटी, जो कॉलेज की पढ़ाई कर रही है, उन्हें प्रवेश देंगे। हॉस्टल में विभिन्न महत्त्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसमें जिम, बेटियों की पढ़ाई के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, विभिन्न सेमीनार के लिए वर्कशॉप, कोचिंग सेंटर के लिए रूम भी बनाए जाएंगे। इस कोचिंग सेंटर में कॉलेज की पढ़ाई के अलावा विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षा को लेकर कोचिंग देने तक की सुविधा रहेगी। यह प्रोजेक्ट बेटियों को पढ़ाई के क्षेत्र के आगे लाने के लिए बनाया गया है। इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा।