आचार्य पंथश्री गृंधमुनिनाम साहेब स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा में रासेयो. एवंयूथ रेड क्रास सोसायटी के तत्वाधान में कार्यालय मुख्य चिकितसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधामके निर्देसानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति मॉपअप दिवस 15 फरवरी 2024 के उपलक्ष्य में महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं को कृमि नाषक गोली एलबेंडाजोल खिलाया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एस. चौहान के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी कविता कन्नोजे द्वारा छात्र/छात्राओं को कृमि मुक्ति पर व्याख्यान तथा दवाई वितरण किया गया
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ, रासेयो, यूथ रेड क्रास सोसायटी के सदस्य तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।