कवर्धा -आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की। उन्होंने स्वच्छता के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने हेतु अपने उद्बोधन दिए तथा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं रासेयो महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे ने बताया कि इस वर्ष के थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत यह अभियान 17सितम्बर से 1अक्टूबर तक चलेगी जिसमे प्रतिदिन स्वच्छता से संबंधित अलग अलग गतिविधियाँ रंगोली भाषण पोस्टर ,रैली,नुक्कड़ नाटक ,गोदग्राम की सफाई ,श्रमदान आदि एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के वॉलंटियर्स भाग्यश्री , मिलिंद्रा ,सीमा कुर्रे, मधु कौशिक सहित महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।सभी ने स्वच्छता हेतु शपथ लिए।