कवर्धा -आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 16 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की। उन्होंने ओजोन का महत्व बताते हुए पर्यावरण की रक्षा करने हेतु अपने उद्बोधन दिए तथा पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं रासेयो महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया उन्होंने इस वर्ष ओजोन संरक्षण के थीम मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, एडवांसिंग क्लाइमेट एक्शन पर विस्तृत व्याख्यान दिए ।
बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता जाखड़ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का संयोजन , हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार कुलमित्र द्वारा भाषण प्रतियोगिता का संयोजन किया गया ।जूलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ रिचा मिश्रा द्वारा ओजोन संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। गृहविज्ञान और जूलॉजी विभाग के संयोजन में अतिथि व्याख्याता उमेश राजपूत एवं सिम्मी ठाकुर, तथा नंदनी चंद्रवंशी द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का संचालित कराई गई ।रंगोली प्रतियोगिता में भारती एवं संगीता एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेम प्रथम स्थान पर,सुरेखा एवं मोंगरा एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेम द्वितीय स्थान पर तथा ललिता एवं विद्यानंद एमएससी जूलॉजी थर्ड सेम तृतीय स्थान पर रहे ।
पोस्टर प्रतियोगिता में ज्योति साहू एमएससी केमिस्ट्री फर्स्ट सेम प्रथम स्थान ,सुषमा एवम् समीक्षा एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेम द्वितीय स्थान तथा आफरीन फ एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेम तृतीय स्थान पर रहीं।
। भाषण प्रतियोगिता में नीलम साहू एमएससी केमिस्ट्री फर्स्ट सेम प्रथम स्थान,प्रीति पनागर एमएससी केमिस्ट्री फर्स्ट सेम द्वितीय स्थान तथा दिव्या देवांगन एमएससी जूलॉजी फर्स्ट सेम तृतीय स्थान पर रही ।इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के वॉलंटियर्स भाग्यश्री , मिलिंद्रा ,सीमा कुर्रे, मधु कौशिक सहित महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।