शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा नवागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता की सेवा 2024 के अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर आधारित विभिन्न गतिविधियां कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य सुजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत स्वयं सेवकों के मध्य विभिन्न स्पर्धा निबंध प्रतियोगिता चित्रकला, स्लोगन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता रैली, साइकिल रैली, नुक्कड़ सभा, वाल राइटिंग का आयोजन किया गया ।स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए ग्राम राजनवा गांव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की सफाई जिसमें मंदिर, बाजार चौक ,विद्यालय परिसर, थाना परिसर के सामने विभिन्न क्षेत्रों की सफाई करने के साथ-साथ विद्यालय प्रांगण को गाजर घास मुक्त किया जा रहा है । विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को गांधी जयंती के अवसर विशाल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन कर पुरस्कृत किया जाएगा ।