कवर्धा श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के उपप्राचार्य भैरब पाल के दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर डाॅ. भीमराव अंबेडकर के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात् बच्चों के द्वारा विविध गतिविधियों जैसे – भाषण, कतिवपाठ, प्रश्नोत्तरी, विचार आदि की प्रस्तुति दी गई । साथ ही साथ इस अवसर पर विद्यालय सामाजिक विज्ञान शिक्षक अंशुल तिवारी ने अपने जोश पूर्ण भाषण से संविधान और संविधान के महत्व पर प्रकाश डाले। उन्होंने जहाँ संविधान में प्रदत्त नागरिकों के मूल अधिकारों की संक्षिप्त व्याख्या की वहीं विद्यार्थियों को उनके मूल कर्तव्यों का भी स्मरण कराया। जैसै – राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का सम्मान करना, वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना एवं अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करना आदि।
उमंग और उत्साह के इस वातावरण में 26/11/2024 की हाॅटल ताज में घटने वाली भयावह और हृदयविदारक घटना को भी स्मरण किया गया एवं 1 मिनट का मौन धारण कर घटना में शहीद होने वालों के प्रति सभी ने अपनी संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी भी उपस्थित रहे।