कवर्धा, 25 नवंबर 2024।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, कवर्धा ने पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत गन्ना किसानों को 6.52 करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य भुगतान किया है। यह भुगतान डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश और कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
कारखाना द्वारा 22 नवंबर 2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है। पेराई सत्र के दौरान अब तक 26,787 मीट्रिक टन गन्ने की पेराई की गई है, जिससे 23,338 क्विंटल शक्कर का उत्पादन हुआ है। यह किसानों और कारखाना प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम है।
किसानों के हित में विशेष प्रयास
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित ने किसानों से अपील की है कि वे कारखाने में परिपक्व, साफ-सुथरा, अगवा रहित और जड़ रहित गन्ना आपूर्ति करें। ऐसा करने से शक्कर रिकवरी प्रतिशत में वृद्धि होगी, जिसका लाभ किसानों को सीधे मिलेगा। इसके साथ ही, कारखाने ने नियमित अंतराल पर किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है। इस पहल का उद्देश्य गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना और गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया को सुचारू बनाना है।
उत्पादन में प्रगति और किसानों के लिए लाभकारी कदम
पेराई सत्र 2024-25 के दौरान गन्ना पेराई और शक्कर उत्पादन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। कारखाने के प्रबंध संचालक जीएस शर्मा ने जानकारी दी कि किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य प्रदान करने और कारखाना संचालन को अधिक लाभकारी बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। कारखाना प्रबंधन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर उनके भुगतान प्राप्त हों और उत्पादन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले गन्ने की आपूर्ति के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे शक्कर उत्पादन की रिकवरी दर बढ़ाई जा सके।