आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में सी कॉस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह-2024 का दिनांक 17.02.2024 से प्राचार्य डॉ बी.एस.चौहान के निर्देषानुसार विविध गतिविधियों का आयोजन साईंस क्लब द्वारा सी-कोस्ट द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह काआयोजन-शीर्षक विकसित भारत के लिए स्वदेषी तकनीक विषय पर दिनांक 17.02.2024 से 29.02.2024 तक किया जा रहा है विज्ञान उत्सव के प्रथम दिवस में साईंटिफिक फिल्म की screening का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया जिसमें रोनोटिक्स Many means, Cybercrime: Fishing एवं आनलाईन सौपिंग फ्रॉड का आई.सी.टी./प्रोजेक्ट में प्रदर्षन किया गया। द्वितीय दिवस में Women in Science विषय पर बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तृतीय दिवस में जूलॉजी एवं बोटनी के छात्र-छात्राओं Extension activity हेतु ग्राम छिरहा का भ्रमण एवं शासकीय हाई स्कूल छिरहा के छात्र-छात्राओं को Blood Group Determination का प्रायोगिक परीक्षण कर उपयोगिता पर उद्बोधन दिया गया साथ ही ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच से मिलकर Biofertilizers व biopesticides के उपयोग हेतु एम.एस.सी. बोटनी के छात्र-छात्राओ द्वारा ग्रामीणों को परामर्ष दिया गया। चतुर्थ दिवस में दिनांक 21.02.2024 को Startup Problem and statement Exploration”विषय पर आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री आर के गुप्ता प्रबंधक जिला व्यापार वं उघोग केन्द्र द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं Startup के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया साझा की गई पंचम दिवस में बॉटनी विभाग द्वारा वेस्ट टू वेल एक्टिविटी अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया, छठे दिवस पर मैथ्स विभाग द्वारा साइंस क्विज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए लाभान्वित हुये। उक्त कार्यक्रम में कनवेनर डॉ. ऋचा मिश्रा को कनवेनर डॉ. दीप्ति जांगड़े डॉ. अनिल शर्मा आयोजन सचिव दीपक देवांगन सहसचिव डॉ. सुनीता जाखड़ सहित आयोजक समिति के सदस्य संतोष डहरिया जय मेहरा वैभव गुप्ता , तिलक सोनवाने, उमेश राजपूत, हेमंत शर्मा, विक्रम चंद्रवंशी, संजय खान, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र साहू, रिंकी गुप्ता, नंदिनी चंद्रवंशी, धनेश्वरी राजपूत ओ.एन.कुर्रे, भोलू दास सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व छात्र-छात्राए लाभान्वित हुये।