अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के विरोध में घेरा महाविद्यालय गेट पर ताला जड़कर घंटों किया प्रदर्शन।नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।राकेश बघेल ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई गत वर्षों में शिक्षा के केन्द्र के रुप में उभर कर सबके सामने आया परन्तु वर्तमान में स्थिति बेहद ख़राब हो गया है। जिससे विद्यार्थियों को खासे परेशानियाओ का सामना करना पड़ रहा है।यहा शुद्ध जल की भी व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन शुल्क के रूप में बड़ी राशि तों एकत्रित कर रही है परन्तु सुविधाओं का अभाव यहां बहुत है।
अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई नैक मुल्याकन के प्रथम प्रयास में ही बी ग्रेड के साथ ज़िले का उत्कृष्ट महाविद्यालय बना परन्तु प्राचार्य के गैरजिम्मेदाराना रवैया के कारण महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम अधुरा है उन्होंने मार्च में आयोजित वार्षिक परीक्षा में निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
मुख्य मांगे महाविद्यालय को पूर्ण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मान्यता प्रदान किया जाए। महाविद्यालय में प्राध्यापकों की नियुक्ति किया जाएं साथ ही खेल एवं पुस्तकालय हेतु अलग से पदस्थापना किया जाएं एवं अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महाविद्यालय अध्यक्ष बिट्टू बंजारे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगर सहमंत्री खेमलाल कालेश्वर गोपाल अजय साहू बिरेंद्र राजेश सत्यपाल ईश्वरी सचिन धुर्वे अजय निषाद रामू एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं छात्र उपस्थित रहें।