शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव के द्वारा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार साहू , विनोद साहू बैंकिंग व्यावसायिक शिक्षक को धमतरी स्थानांतरण , राजा राम हलवाई का सहायक ग्रेड 2 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुड़ा एवं मुकेश धुर्वे सहायक ग्रेड 2 पर शासकीय हाइस्कूल गोरखपुर पदोन्नति होने पर सम्मान स्वरूप विदाई समारोह का आयोजन होटल फूड स्टेशन में किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम सेवानिवृत्ति एवं स्थानांतरित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल से विद्यालय परिवार के प्राचार्य सुजीत गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया ।सेवा नृत्य पूर्व प्राचार्य अशोक साहू ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए अपने सेवा काल का उत्कृष्ट कार्यकाल बताया एवं जब भी आवश्यकता पड़े तब अपने आप को विद्यालय के लिए समर्पित भाव से सेवा देने के लिए बात रखी । विनोद साहू व्यावसायिक शिक्षक ने अपने पूर्व आठ वर्षों का वर्णन करते हुए साथ में बिता हुए पलों को याद किया ।
राजा राम हलवाई सहायक ग्रेड 2 ने राजा नवागांव में जब भी अवसर मिले सेवा प्रदान करने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त किया ।मुकेश धुर्वे अपनी प्रथम नियुक्ति काल से विद्यालय में बिताए गए सुनहरे दिनों का वर्णन किया ।विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान भोज के उपरांत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समूह चित्र के साथ विदाई दी ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता विधि राम चंद्रवंशी ने किया ।