जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी ने कलेक्टर से शिकायत कर जल्द ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने का मांग किया है ।
तुकाराम चंद्रवंशी एक आंकड़ा जारी करते हुए बताया जिला में यूरिया 17100 टन,डीएपी 8640टन, पोटाश 1710 टन राखड़ 10320टन और इफको 2040 कुल 39810 की आवश्यकता है जिसके विरुद्ध यूरिया 8679टन डीएपी 4427 टन,पोटाश 1180 टन,राखड़ 6001टन और इफको 2016टन कुल 22303 टन पूर्व में 22303 टन उर्वरक सोसायटियों को प्रदान किया है मगर आज पर्यंत कुल 17507 टन खाद्य की आवश्यकता जिला को है ।और वर्तमान में डबल लॉक में उपलब्ध मात्र यूरिया 1215टन, डीएपी980टन,पोटाश 551 टन,राखड़ 2591और इफको 150 टन कुल मिलाकर 5487 खाद की उपलब्धता जिला में है जिसके विरुद्ध सोसायटियों से मांग है कुल 4893 टन का आरओ/डीडी लंबित है ।
वर्तमान स्थिति महत्वपूर्ण बात है जिला में डीएपी की उपलब्धता 980 टन है लेकिन सोसायटियों से मांग(आरओ) 2585 टन का है मतलब 1605 तक डीएपी की कमी जिला में है ठीक वैसा ही यूरिया की उपलब्धता 1215 टन है लेकिन सोसाइटी से मांग(आरओ) 1506 टन का कटा है मतलब 291 टन यूरिया की कमी है । मगर जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे ।
तुकाराम चंद्रवंशी भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा भाजपा सरकार सोसायटियों में समय पर खाद उपलब्ध न कराना कालाबाजारी को बढ़ावा देने का सूचक है ,बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त खाद समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश देने के बावजूद भी आज पर्यंत तक सोसायटियों में खाद के लिए किसानों को चक्कर काटना पड़ रहा है मगर कुंभकरणीय नींद में सोया जिला प्रशासन और DMO की आंख नहीं खुल रही कवर्धा जिला में लंबे समय से पदस्थ DMO टिकेंद्र राठौर पूरी तरह से बेलगाम हो चुके है ।
तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा उपमुख्यमंत्री के जिला में DMO टिकेंद्र राठौर मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर बेखौफ है बावजूद उसके ऐसे सुस्त अधिकारि को संरक्षण देना भाजपा की दोहरे चरित्र का परिचायक है । भाजपा सरकार चाहते ही नहीं किसानों को समय पर बीज खाद बिजली पानी मिले भाजपा कतई नहीं चाहता छत्तीसगढ़ के किसान समृद्ध हो भाजपा केवल व्यापारियों को हर संभव मदद करके खाद की कालाबाजारी को बढ़ावा दे रहे है जिससे बदले में अधिकारियों को मोटी कमाई मिल रहा है इसलिए सहायक संचालक कृषि का व्यापारियों पर कार्यवाई करने में हाथ पांव फूल रहे है ।
तुकाराम चंद्रवंशी ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा एक सप्ताह के भीतर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने का चेतावनी दिया ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष आई टी सेल अध्यक्ष अंकित चौबे, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल, बृजेश चंद्रवंशी,अमन बर्वे, गौरांश पाल,युगल किशोर चंद्रवंशी उपस्थित थे ।