कवर्धा:- भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित नशा नहीं रोज़गार दो कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगुवाई में कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ से अधिक संख्या में नई दिल्ली पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए।
युवा कांग्रेस विधानसभा कवर्धा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि मोदी सरकार युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी,लेकिन वादाखिलाफी के अलावा कुछ नही कर पा रही है,अब बारी है बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाने कीअब बारी है युवाओं के न्याय की भाजपा राज में बढ़ती बेरोजगारी और नशे के कारोबार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस की यह राष्ट्रव्यापी पहल है,उसी में से पहला कदम ‘नौकरी दो,नशा नहीं!’ महाआंदोलन का आगाज किए है।भाजपा राज में हमारे देश का भविष्य खतरे में है रिकार्ड बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है,जिसका सीधा संबंध भाजपा से है।हर वर्ग ओर हर क्षेत्र में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ठगने का काम कर रही है।जिसका जनता मुंहतोड़ जवाब समय आने पर जरूर देगी।
यह महाआंदोलन “नशा नहीं रोज़गार दो” एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह सफल रहा।कार्यक्रम में रेंगाखार जंगल ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु सिंह नेताम,युवा कांग्रेस विक्की,गिरधर लहरे,भानु प्रताप कश्यप सहित युवा साथी शामिल हुए।