कवर्धा -ज़िला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों को हर रोज अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर ना तो प्रबंधन ध्यान दे रहा है और ना ही नोडल अधिकारी व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं। जिले के सैंकड़ों किसान सुबह दस बजे से बैंक में रूपया निकालने आते हैं और घंटों उन्हें इंतजार करना पड़ता है। बैंक में किसानों के लिए ना तो पीने की पानी की व्यवस्था है और ना ही बैठने के लिए कोई इंतजाम किया गया है। किसान फर्श में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। यहां तक वाशरूम के लिए भी किसानों को दूर जाना पड़ता है। एक वाशरूम में ताला जड़ दिया गया है। जिससे किसानों भारी समस्याओं से जूझना पड़ता है।
वाशरूम की भी नहीं है सुविधा, किसानों को होती है परेशानी
किसानों ने बताया कि हर रोज सैकड़ों किसान बैंक आते हैं आज लगभग तीन माह से ज्यादा हो गया बैंक को दूसरे स्थान पर शिफ्ट हुए इसके बावजूद आज तक पीने की पानी का व्यवस्था नहीं किया गया है। यहां तक गर्मी में ना कूलर है और ना ही बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था किया गया है। पानी पीने के लिए किसानों को नीचे होटल में जाना पड़ता है। वहीं वाशरूम भी नहीं है एक बना हुआ है उसमें ताला जड़ दिया जाता है।
एक ही काउंटर बनाया गया है , घंटों करना पड़ता है इंतजार
किसानों की लेन-देन के लिए भी एक ही काउंटर बनाया गया है। जिसके चलते सुबह दस बजे से दूर दूर से किसान बैंक आते हैं उन्हें पांच – छः घंटे इंतजार करना पड़ता है ऐसे में गर्मी और भूखे प्यासे किसान बैठे रहते हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं देते। वहीं इस पर जब हमने बैंक मैनेजर अशोक शर्मा से बातचीत की तो उनका कहना था पानी का व्यवस्था करा रहे हैं और वाशरूम भी होने की बात कह रहे थे। हालांकि किसानों ने तमाम अव्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।