कबीरधाम। जिला गोंड समाज सेवा समिति, कबीरधाम के तत्वावधान में आगामी 15 जून को गोंडवाना गोंड महासभा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर समाज में उत्साह है और हजारों की संख्या में समाज जन के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।गोंडवाना महासभा के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अकबर कोर्राम उपस्थित रहेंगे, वहीं सभा की अध्यक्षता राजा योगेश्वर राज सिंह करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महासचिव तरुण नेताम, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहनलाल कोमरे, उपाध्यक्ष विनोद नागवंशी, प्रदेश सचिव जयपाल सिंह ठाकुर, संरक्षक राजा खड्ग राज सिंह और संयुक्त सचिव गजराज सिंह टेकाम मौजूद रहेंगे।
इस मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष जमींदार तारकेश्वर मरकाम, प्रभाती मरकाम, चैतराम राज, मुखिराम मरकाम, सिद्धराम मरावी समेत अन्य वरिष्ठ समाजसेवी भी मंचासीन होंगे।
मीडिया प्रभारी ईश्वरी धुर्वे ने बताया कि इस महासभा में जिला, ब्लॉक, सेक्टर एवं ग्राम स्तर पर कार्यरत मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा शक्ति, डिहवार, छड़ीदार, मुड़ादार, सगा समाज के हजारों लोग हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में आयोजित महासभा में गोंड समाज के लिए एक सामाजिक बैलाज (आचार संहिता) का निर्माण कर उसका अनुमोदन और सार्वजनिक विमोचन किया गया था। इस बार की महासभा में बैलाज के परिपालन की समीक्षा और आवश्यकतानुसार संशोधन भी प्रस्तावित है।
गोंड समाज की एकता, अस्मिता और संगठन को मजबूती देने वाले इस महासभा को लेकर समाजजनों में व्यापक उत्साह है। समिति ने समस्त सगा समाज, ग्राम प्रमुखों, युवाओं और महिलाओं से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक महासभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दें।