शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में शारीरिक क्षमता एवं बौद्धिक विकास विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पंडित रविंद्र तिवारी सेवानिवृत्ति अभियंता गायत्री तपोभूमि मथुरा रहे ।उनके साथ रामलाल यादव रायपुर एवं गजानन साहू बाल संरक्षण अधिकारी धमतरी उपस्थित होकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शारीरिक क्षमता एवं बौद्धिक विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिए।
योग शिक्षा और उनकी उपयोगिता पर अनुशासन एवं स्व अनुशासन पर सुधार ,सादा जीवन उच्च विचार, अध्ययन क्षमता विकास, मनन करने की क्षमता इत्यादि विषयों पर वैज्ञानिक एवं तार्किक माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया । एक युद्ध नशा के विरुद्ध विषय पर युवा साथियों को नशा से दूर रहने एवं उससे होने वाले बीमारियों ,सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक नुकसान से छात्र छात्रों को अवगत कराया तथा नशा से दूर रहने के लिए शपथ कराया ।गोष्टी को संस्था के व्याख्याता के द्वारा भी संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता व्याख्याता शिवेंद्र चंद्रवंशी विधि राम चंद्रवंशी कमलेश तिवारी कामता प्रसाद पाटील इत्यादि उपस्थित रहे।