आपको बता दे यह पूरा मामला शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की है ईश्वर वर्मा की बहन किसी कारणवश कॉलेज में एडमिशन होने के लिए उपस्थित नहीं हुई, जिसके चलते कॉलेज में अपनी बहन की एडमिशन कराने ईश्वर वर्मा पहुंचा।
कॉलेज का एडमिन का दिनांक 31/07/24 को लास्ट डेट था , ईश्वर वर्मा जोकि एडमिशन होने वाली लड़की का भाई था। वह अपनी बहन की एडमिशन कराने कॉलेज में आया , बता दे की उसकी बहन जोकी कॉलेज में किसी विषेश कारण वश एडमिशन के लिए उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उस छात्रा की डाउकुमेंट पूरा था फिर भी सहायक प्राध्यापक उमेश पाठक का कहना था कि वे जब तक छात्रा मेरे सामने उपस्थित नहीं होगा उनका प्रवेश नहीं लूंगा तथा । उमेश पाठक के द्वारा लगातार विधार्थीयो के साथ दुर्व्यवहार की घटना सामने आ रही है एडमिशन नहीं होने पर सवाल करने पर अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए, जाओ लगाओ आप अपने विजय शर्मा को कॉल क्या कर लेंगे बे रे व गाली गलौज शब्दो का प्रयोग किया गया है जिसकी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहायक प्राध्यापक उमेश पाठक को बर्खास्त करने को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा अन्यथा कार्यवाही नही होती है तो अभाविप विधायक कार्यालय का घेराव करेगी। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक वर्मा, नगर उपाध्याय गजाधर वर्मा रूपेश भट्ट, नगर मंत्री गोपाल ठाकुर, नगर सहमंत्री वेदांत चौहान ओमप्रकाश मानिकपुरी, नितिन वर्मा,सनातन, ईश्वर,सूरज, गजेंद्र उपस्थित रहे।