शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में आज दिनांक 28.06.2024 को महाविद्यालय में केन्द्र सरकार के नये न्यायिक अधिनियम- 2023 के प्रचार-प्रसार पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्रोत वक्ता के रूप मे जिला पंचायत के सी.ई.ओं संदीप कुमार अग्रवाल एवं विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एस.चौहान ने की।
उन्होने इस कार्यषाला के आयोजन के उददेष्य एवं उपयोगिता पर अपने उद्बोधन दिये। कार्यक्रम में स्रोत वक्ता विकास कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम द्वारा विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया। उन्होने भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न बिंन्दूओं पर प्रकाष डाले, तथा नागरिक सुरक्षा साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख बिन्दूओं पर प्रकाष डाले। व्याख्यान के पष्चात विद्यार्थियों के द्वारा किये गये प्रष्नो पर भी चर्चा की गई।
जिला पंचायत सी.ई.ओं. संदीप अग्रवाल द्वारा विषय संबंधी व्याख्यान दिये गये। कार्यषाला पष्चात विद्यार्थियों के लिए प्रष्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संयोजन नरेन्द्र कुमार कुलमित्र सहायक प्राध्यापक हिन्दी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के रासेयो की महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी कविता कन्नौजे, पुरूष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेष चंदेल एवं एन.सी.सी. कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह का विषेष योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारीगण, रासेयो के स्वयं सेवक, एन.सी.सी. कैडेटस महाविद्यालयीन छात्र/छात्राए उपस्थित रहें।