ग्राम राजानवागाव -आज दिनाँक 14/09/2024 को द्वारा गाँव के विकास, सुरक्षा व सुविधाओ हेतू बिजली आफिस, पुलिस थाना, सोसायटी,पटवारी आफिस,स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट आफिस , तथा बजरी खनन को रोकने जिससे की गाँव का दैहान पानी मे बहने से बच जाये इस हेतू जेसीबी वालो के बैठक किया गया व जानकारीयाँ दिया गया।
पुलिस थाना मे आवेदन व जानकारीयाँ दिया गया की गाँव मे स्वच्छता रहे, दुसरे गाँव तथा अपने गाँव के लोगो द्वारा खुले मे रास्तो पर शराब नशापान किया जाता है, तथा बोतलो को रास्तो पर व पुलिया पर फेक देते है व फोड देते है,जिससे की जन-सामान्य को हानि पहुँच रहा है… ये सब बंद होना चाहिये, अगर ऐसा करते पाया जाता है तो उसके ऊपर उचित दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा..।
कोई
पटवारी आफिस मे पटवारी से मुलाकात कर हमारे युवा साथियो द्वारा जानकारीयाँ दिया गया की नदी का पुराने रास्ते पर ही नदी का बहाव होगा आने वाले समय मे , इस हेतू पटवारी को कहा गया की आप नदी के दोनो किनारो का सिमांकन करे ऐसा बोला गया..जिससे की हमारे गाँव के दैहान मे जो मिट्टी कटाव हो रहा वो आने वाले समय मे नदी पर डिवाडर बनेगा तब कटाव नही होगा।
युवा साथियों द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया, मूलभूत सुविधाओ का अभाव देखा गया, पदस्थ कर्मचारी को आगे विभाग मे इनकी जानकारी देंवे और सुविधाये मुहैय्या करवाये ऐसा बोला गया…।गाँव के लोगो के राशन लाने मे दूरी व आवागमन की समस्या को देखते हुये सोसायटी को पुनः पुराने स्थान पर लाने हेतू चर्चा किया गया।
गाँव मे बार बार बिजली की समस्या ना हो इस हेतू बिजली आफिस मे जाकर सम्पर्क किया गया..और जानकारियाँ दिया गया की कुछ विशेष कारणो को छोड़कर हमारे गाँव का बिजली हमेशा रहना चाहिये इस हेतू चर्चा किया गया ।इनके अतिरिक्त पोस्ट आफिस कार्यालय मे जाकर चर्चा व जानकारियाँ लिया गया।