कवर्धा – महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब एवं प्राणी शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, विश्व हाथी दिवस के साथ-साथ नशा मुक्त भारत अभियान एवं एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान ने की उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल विकास करने एवं आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किए। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार कुलमित्र ने नशा मुक्ति,एचआईवी एड्स एवं जलवायु संरक्षण विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए ।
अतिथि व्याख्याता उमेश राजपूत द्वारा हाथियों के संरक्षण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।एचआईवी एड्स जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में हेमलता मेरावी ने प्रथम कमलेश कौशिक ने द्वितीय तथा अनुराग केसरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आशीष श्रीवास्तव ने प्रथम मधु कौशिक ने द्वितीय तथा सीमा कुर्रे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में अनुराग केसरी ने प्रथम सीमा कुर्रे ने द्वितीय तथा जास्मीन कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मधु कौशिक ने प्रथम तथा पुलसराज गंधर्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्व हाथी दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में उमा विश्वकर्मा ने प्रथम रत्ना भास्कर ने द्वितीय तथा हनी मीरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में पार्वती धुर्वे तथा निकिता मरकाम ने प्रथम दिव्या एवं सुरेखा ने द्वितीय तथा रत्ना भास्कर एवं गायत्री जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ.ऋचा मिश्रा डॉ. दीप्ति जांगड़े, डॉ अनिल शर्मा ,डॉ सुनीता जाखड़, डॉ सीमा मंडावी,आकांक्षा वर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।