आज समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के प्रदेश से लेकर ग्राम के कार्यकर्ताओं के द्वारा 20 सितंबर को होने वाले चक्काजाम के बारे में ग्राम सूरजपुरा में मां राजोदाई मंदिर प्रांगण में विशेष बैठक किया गया जिसके पश्चात ग्राम राम्हेपुर में किसानों को चक्काजाम के बारे में बताया गया जिसमे ग्राम के सभी किसानो के द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।
ग्राम राम्हेपुर के किसान यशवंत चंद्रवंशी ने बताया कि विगत चार माह से मेरे पंप का केबल जल गया था । समृद्ध छत्तीसगढ़ किसान संघ के जिला महामंत्री के द्वारा बिजली विभाग के ae से बात किया गया और सबंधित अधिकारी के द्वारा बताया गया को कल उस किसान का केबल लग जायेगा। जिसकी प्रसंशा खुद किसान के द्वारा किया गया।
अंत में ग्राम रवेली में हो रहे रामधुनी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।