शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में दिनांक 3 मई को पालक बालक एवं शिक्षक के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य बिंदु हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम को सहजता से स्वीकारने छात्र-छात्राओं की गतिविधियों पर नजर बनाए रखना, छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, आगामी कक्षा में विषय चयन एवं शैक्षिक विषय अध्ययन अध्यापन ,करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में सहभागिता, तनाव दूर करने संबंधित टोल फ्री नंबर की जानकारी इत्यादि बिंदु पर बैठक आयोजित की गई ।
संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए विद्यार्थियों के मन में उत्पन्न निराशा एवं तनाव को दूर करने के लिए तथा निरंतर आगे अध्ययन करने के लिए तनाव का अवलोकन, पहचान एवं लक्षणों पर चर्चा किया। पलकों से आग्रह किया कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव व अपने अपेक्षाओं को ना डालें बल्कि बालक बालिका के मानसिक स्थिति के अनुसार विषय चयन अथवा भविष्य के विषय में निर्णय में सहयोग देकर सलाहकार की भूमिका निभाए ।
मानव जीवन अमूल्य है या दोबारा नहीं मिलता अतः सोच समझकर भविष्य की योजना बनाना अपेक्षित है । आगामी दिनों में जिला कार्यालय द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिस पर छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए आह्वान किया ।
परीक्षा परिणाम के तनाव के लक्षण दिखाई देने पर परामर्श की आवश्यकता होने पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर से टोल फ्री नंबर 18002334363 पर दिनांक 1 से 15 में तक बात कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में प्राचार्य सुजीत गुप्ता के अतिरिक्त व्याख्याता कमलेश तिवारी, जय लक्ष्मी शर्मा, आशा अवस्थी, बरखा रानी साहू, धनंजय यादव , रनजय सुतार इत्यादि सहित छात्र छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित होकर अपने विचार रखे।