शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजन गांव में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परिणाम बहुत ही सुखद रहा जिसमें कक्षा 12वीं में 142 छात्र में 140 परीक्षा में प्रविष्ट हुए तथा 137 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करते हुए सफलता का प्रतिशत 97. 85 रखा जिसमें 12वीं साइंस में 45 बच्चों में कुमारी रोशनी 421 नंबर लेकर 84.20 प्रतिशत प्रथम एवं विकास कुमार 413 नंबर लेकर 82.60 प्रतिशत प्राप्त किया ।
आर्ट में कुमारी सुंदरानी 369 अंक लेकर 73.80 जानकी पटेल 71.40 प्रतिशत कॉमर्स में रिंकू 399 अंक लेकर 79.80 मनीष साहू 376 अंक प्राप्त कर 75.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया कक्षा दसवीं में 114 छात्रों में 74 छात्रों ने सफलता प्राप्त की जिसमें प्रथम स्थान पर विवेक कुमार मरावी 521 अंक लेकर 86.83 एवं साहिस्ता खान ने 483 अंक प्राप्त कर 80.5 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।बच्चों की सफलता पर संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता एवं अजय कुर्रे ,कमलेश तिवारी, विधि राम चंद्रवशी ,जय लक्ष्मी शर्मा, आशा अवस्थी, बरखा रानी साहू, पूजा सिंह, शोभना जांगड़े ,आनंद चंद्रवंशी, धनंजय यादव, शिवेंद्र चंद्रवंशी, उषा गुप्ता, साक्षी पांडे ,शुशील झारिया ,डोमेंद्र पटेल , कामता प्रसाद ,रणजय सूतार, जलेश्वर पाली सहित समस्त स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।