कवर्धा। नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा ने सदा ही अपने सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए रोमांचक ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन 8 जून से 14 जून तक किया गया। आज इसका समापन समारोह पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि विनय केशरवानी, विशिष्ट अतिथि महावीर जैन थे। सम्मानित अतिथि की आसंदी को नेहा बोथरा ने सुशोभित किया। प्रभारी प्राचार्य ने सबका हार्दिक स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कैंप के उद्देश्य को रेखांकित किया। इस सात दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों के शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित रोमांच (एडवेंचर) से संबंधित गतिविधियों (वॉल क्लाइंबिंग रोप लाइनिंग, कमांडो नेट), आर्ट एंड क्राफ्ट (पेपर पेंटिंग स्टोन पेंटिंग, चित्रकला मूर्ति कला, मेहंदी, टैटू) व्यक्तित्व विकास (आपसी व्यवहार प्रभावी संवाद शैली शारीरिक मुद्रा) शैक्षिक गतिविधि (स्मृति परीक्षा, नाटक एकांकी स्टोरी टेलिंग, वैदिक गणित, एबाकस भाषा शिक्षण तथा कैलीग्राफी) क्रीड़ा से संबंधित (बैडमिंटन टेबल टेनिस, शतरंज स्विमिंग पूल पार्टी) तथा मनोरंजन के साथ शिक्षण जनित (बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, श्री डी शो) आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इन क्रियात्मक गतिविधियों को कुशल शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सिखाया गया। इस समापन समारोह में अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की। पालकों ने भी इस आयोजन से अपने बच्चों में आए बदलाव के विषय में बतलाया।
कैंप का आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रातः 8:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक किया गया। इस सात दिवसीय समर कैंप में विद्यार्थियों ने जो कुछ सिखा, उसकी मंचीय- प्रस्तुति देकर स्वयं को साबित किया एवं दर्शकों की वाहवाही बटोरी। नृत्य गीत, वादन- गायन एवं सोशल मीडिया की जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें करीब 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंत में विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज ने आभार प्रदर्शन किया। इस सात दिवसीय समर कैंप के सफल आयोजन पर संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी गण एवं प्रभारी प्राचार्य ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के हित में ऐसे आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे।