शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता रहे । सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी । सभी छात्रों ने शिक्षकों को श्रीफल, पेन एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरु भक्ति संबंधी गीतों की प्रस्तुति दी ।
संस्था के प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को एकाग्र होकर अध्ययन करने एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया ।व्याख्याता अजय कुर्रे ने छात्र-छात्राओं को जीवन में महापुरुषों की आदर्श को उतारने एवं नशा से दूर रहने की अपील की। व्याख्याता जय लक्ष्मी शर्मा ने संयम एवं नियंत्रित जीवन जीने की प्रेरणा दी ।
सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर छात्र संघ के पदाधिकारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्रा हैं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शाला नायक धरम पटेल ने किया ।