कवर्धा– 24वीं छत्तीसगढ़ सबजूनियर राज्य स्तरीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका का आयोजन दिनांक 06 से 08 सितंबर 2024 तक जिला धमतरी के कुरुद परखंडा ग्राम में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालक एवं बालिका टीमों ने भाग लिया। कवर्धा की बालक एवं बालिका टीम ने अपने सभी लीग मैच में जीत हासिल करते हुए अच्छे पॉइंट के साथ क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया और बालिका दुर्ग के साथ एवं बालक रायगढ़ के साथ मैच खेला जिसमे लगातार 2 सेट से मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमे बालिका धमतरी विरुद्ध कबीरधाम एवं बालक बस्तर विरुद्ध कबीरधाम के मध्य खेला गया जिसमें तीन सेट के मैच में 2-1 से धमतरी से मैच हार गई एवं बालक बस्तर से।
बोंज़ मेडल पर रहा कब्जा
बालक एवं बालिका टीम ने अपने लास्ट और तीसरे स्थान के लिये मैच खेले जिसमे बालक ने कोण्डागाँव साथ मैच खेला एवं दोनों ही टीम विजयी रही
लगातार 8 वर्षों से राज्य चैंपियन थी कवर्धा की सबजूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन टीम इस टीम ने पहली बार किसी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही
ये थे बालिका टीम के चयनित सदस्य
राधा झरिया
रोशनी राजपूत
तृप्ति सिंह
धनिष्ठा मानिकपुरी
समृद्धि नामदेव
प्रीति तिवारी
हंसिका पनागर
एवं सहयोगी कोच के रूप में आस्था धुर्वे शामिल थी
बालक वर्ग में चयनित सदस्य
सुमीत ठाकुर
सिद्धार्थ मीरे
सिद्धांत वर्मा
आदित्य चंद्रवंशी
हर्ष पनागर
टीम के सहायक कोच के रूप में टिकेंद्र को शामिल किया गया था
कोच अविनाश चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगीता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगीता हेतु किया गया जिसमे कवर्धा के 2खिलाड़ी शामिल है
यह चयनित खिलाड़ी हरियाणा में होने वाले राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगीता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व करेंगे
खिलाड़ियो के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रैंक लगाने और राष्ट्रीय स्तर चयन पर ज़िला वनमंडलाधिकारी शशि कुमार पूर्व ज़िला वनमण्डलाधिकारीचूड़ामणि सिंह , सीईओ ज़िला पंचायत संदीप अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी साथ ही ज़िला शिक्षा अधिकारी साहू सर एवं सहायक संचालक महेन्द्र गुप्ता बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी,रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल एम शारदा , प्रबंधक रामकृष्ण स्कूल आदित्य सिंह ,पूर्व ज़िला क्रीड़ा अधिकारी एच डी क़ुरैशी,पूर्व सहायक ज़िला क्रीड़ा अधिकारी महोबिया सर,पीटीआई दिनेश साहू ,अश्वनी चंद्राकर ,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सौरभ सिंह जितेन्द्र वैष्णव कोच एवं सचिव अविनाश चौहान, जय किशन चौहान ,राजा जोशी ,रामू सिंह, लता साहू ,तिजेश्वरी मेरावी सुमित निषाद , अनिल चंद्रवंशी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।