श्री राम पब्लिक स्कूल रवेली में शनिवार के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 15वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक प्रताप सिंह चन्द्रवंशी व रामसिंह ठाकुर द्वारा माता सरस्वती एवं लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया। कार्यक्रम की प्राचार्य दुलेश कुमार चंद्रवशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य दुलेश कुमार चंद्रवशी के द्वारा विद्यालय के उपलब्धियों को बताया गया। जिसमें उच्च शिक्षा, खेल, उन्नत विद्यालय परिसर एवं नवोदय में चयनित विद्यार्थियों के विषय में बताया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, संस्कृत गीत, करमा नृत्य, पंथी नृत्य, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य आदि का रंगारंग प्रस्तुति किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिवकुमार चन्द्रवंशी चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी नन्दलाल चन्द्राकर राघव साहू शानू तिवारी वीर सिंह पटेल मिथलेश बंजारे रौशन परिहार रामप्रसाद चन्द्रवंशी कृपालु शर्मा पटेल प्रशांत शर्मा दिनेश चन्द्रवंशी उपस्थिति रहे। रामसिंह ठाकुर नंदलाल चन्द्राकर चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी का द्वारा उद्बोधन दिया गया।
ज्ञात हो कि विद्यालय हाई स्कूल तक संचालित है जिसमें प्रत्येक वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थी उच्चतम अंक के साथ बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं। इसी क्रम में वर्ष 2023 में 10वीं कक्षा के छात्र क्रिश चंद्रवंशी के द्वारा 95.33% अंक प्राप्त कर जिले भर में मेरिट में 5वां स्थान प्राप्त किया। साथ ही नवोदय में भी हर वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन होता है जिसमें पिछले वर्ष ग्राम लखनपुर की छात्रा दीपाली चंद्रवंशी चयनित हुई है।
विद्यालयीन गतिविधियां
विद्यालय के प्रतिभावान शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक शनिवार को विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को योग शिक्षा, नैतिक शिक्षा, खेल, चित्र कला, हस्त कला आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों के प्रतिभा का विकास हो। साथ ही हाइटेक कंप्यूटर लैब के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक साक्षरता व टेक्नोलॉजी के विषय की कक्षाएं संचालित की जाती हैं। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस पर भी कई प्रकार की कलात्मक गतिविधियों का एवं स्वतंत्रता सेनानियों के जयंती का कार्यक्रम आयोजित करना, शैक्षणिक भ्रमण आदि इस प्रकार से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।