चिलचिलाते गर्मी के इस मौसम मे वनाँचल क्षेत्र मे निवासरत आदिवासी समाज आज भी कई सुविधाओ से वंचित हैं ,वनाँचल क्षेत्र ग्राम बोकरखार,महलीघाट, संभुपिपर,आमापानी के जंगलो मे आदिवाशी समाज के बीच जाना हुआ
सेवा परमो धर्मा: के भाव को लेकर आज गर्मी के कारण किसी का पैर मत जले और न किसी के पैर मे काटा चुभे इस भाव को लेकर सबको चरण पादुका
वितरण कर उनका हाल चाल जाना उनहे चरण पादुका भेंट कर जो सुखद अनुभूति हुई, उनकी प्रसन्नता देखकर वास्तव में मन गदगद हो गया।प्रभु श्री राम जी की कृपा बनी रहे।
उक्त कार्यक्रम मे जिला भाजपा उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल के साथ साथ मे राजेंद्र तिलकवार , चंद्रप्रकश त्रिवेदी ,बृजेश तिवारी , मुकेश केसरवानी , नरेश मानिकपुरी , योगेश गुप्ता, शिवम् केशरवानी, शैलेन्द्र मानिकपुरी उपस्थित रहे ।