आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवम पुरुष इकाई के वालंटियर्स को जनभागीदारी समिति द्वारा यूनिफॉर्म का वितरण किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के सरंक्षण में संचालित रासेयो की टीम महाविद्यालय की हर गतिविधियों,तथा जन जागरूकता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है ।उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे एवम डॉ राकेश चंदेल द्वारा रासेयो की गतिविधियां संचालित हो रही है। रासेयो टीम हेतु यूनिफॉर्म की मांग उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से की गई थी।उनकी अनुशंसा से जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव ,सांसद प्रतिनिधि अजय ठाकुर एवं समिति के सदस्यों के सहयोग से अविलंब यूनिफॉर्म की व्यवस्था कर रासेयो की टीम को वितरित की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तथा प्राध्यापकों महाविद्यालय परिवार ,राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम द्वारा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए जनभागीदारी अध्यक्ष एवं समिति को धन्यवाद किया गया। दलनायक लखन यादव ,दलनायिका सीमा कुर्रे तथा वालंटियर्स कमलेश , जैस्मिन,मधु कौशिक ,गोमेश्वरी ,पूर्णिमा ,लिखेंद्र सहित समस्त टीम ने अपनी खुशी व्यक्त की एवम् यूनिफॉर्म की गरिमा को बनाए रखते हुए कार्य करने का संकल्प लिया।