विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में गरबा महोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का श्रीगणेश, आदि शक्ति मां भगवती जगदंबा के नव देवी स्वरूप नव कन्या समक्ष दीप प्रज्वलित कर,पूजन पश्चात पुष्पमाला एवं नारिकेलम फलम अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रतिवर्षानुसार दोनों नवरात्रि पक्ष में स्कूल प्रबंधन की ओर से नौ कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके परिपेक्ष्य में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर मां जगत जननी भगवती जगदंबा को ध्यान करते हुए बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके परिपेक्ष में स्कूल एकेडमी परिवार द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों को पहले ट्रेनिंग दिया जाता है। और बच्चों में उत्साहवर्धन के लिए इस गरबा महोत्सव का आयोजन कर उत्सव मनाया जाता हैं। स्कूल कैम्पस में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर और आकर्षक वेशभूषा में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं । और अपने कला का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं । स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा इस 9 दिन की नवरात्रि महाशक्ति आराधना महापर्व को ध्यान में रखते हुए मां जगदंबा की सभी नौ देवी स्वरूपों की आह्वाहन करते हुए नव कन्या पूजन पश्चात फलाहार भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। एवं सभी नौ कन्याओं से हम सभी की स्वास्थ्य जीवन लाभ, उन्नति एवं विकास, तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रार्थना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करते है।
इस आयोजन को लेकर के सभी छात्र छात्राएं और अभिभावक गण अति उत्साह और उमंग से ओतप्रोत होकर के नैना भिराम प्रस्तुति हेतु साज सज्जा के साथ अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। और प्रसन्नचित होकर के इस कार्यक्रम का भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी स्टाफ व बच्चों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।