भारत सरकार द्वारा 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजा नवागांव में प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी सुजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत आउटरीच माय भारत पोर्टल में वर्णित युवाओं के लिए देश सेवा एवं स्वयं के स्किल डेवलपमेंट एवं माय भारत ऐप पर पंजीयन करने संबंधी जानकारी प्रदान किया गया । इसी के साथ विद्यालय के सामने थाना के पास विभिन्न स्लोगन और नारों के माध्यम से यातायात सुरक्षा एवं दोपहिया वाहन पर सवारी करने वाले लोगों को रोक कर विभिन्न यातायात नियम जैसे लाइसेंस रखना ,हेलमेट लगाना ,वहां निश्चित गति से चलाना ,सड़क के बाएं और चलना ,तीन सवारी यात्रा न करना इत्यादि की जानकारी दी गई ।इसके पश्चात मंदिर परिसर एवं मंडी के पास आसपास की साफ सफाई स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
विद्यालय परिसर के आसपास लगने वाले दुकानों में जाकर वहां डस्टबिन रखने संबंधी एवं दुकान से निकलने वाले कचरा का उचित व्यवस्थापन हेतु स्वयं से कौन है दुकानदारों से आग्रह किया।इस दौरान शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष जानी पटेल,जलेश्वर पाली धरम,भुवन, गीतांजलि कुर्रे सहित सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।