रायपुर। त्रिवेणी संगम राजिम में रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा विशाल भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम दिग्गजों ने महोत्सव में शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश साहू संघ में सक्रिय युवाओं को नवीन दायित्व सौंपा गया। जिसमें कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दामापुर निवासी नरेश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। नरेश साहू को प्रदेश अध्यक्ष टहलराम साहू द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व मिलने के बाद नरेश साहू ने संगठन और समाज के वरिष्ठजनों का आभार जताया और समाज हित में लगातार मेहनत और संघर्ष करने की बात कही। साथ ही भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव को गांव गांव में सभी समाज के लोगों को मनाने की अपील की। बता दें कि नरेश साहू वर्तमान में राजनांदगांव सांसद प्रतिनिधि व भाजपा झुग्गी झोपड़ी के जिला संयोजक है। इसके साथ ही साहू समाज में तहसील महामंत्री और अध्यक्ष समेत कई पदों पर रहकर समाज की सेवा करते रहे हैं। समाज के प्रति ईमानदारी और समर्पण को देखते हुए उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।