कवर्धा-कैलाश नगर वार्ड क्रं. 03 के निवासियों को वार्ड पार्षद व नगर पालिका परिषद कवर्धा के नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्रदान किया। गैस सिलेण्डर प्रदान करते हुए मोदी की गारंटी के बारे में विस्तार से बताया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं और इनके जरिए हर जरूरतमंद और गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। जैसे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किए जा रहे हैं। महिलाओं का विशेष चिंता मोदी जी कर रहे है इससे महिलाओं को लकड़ी, कंडे से खाना नहीं बनाना पड़ता। जिससे पर्यावरण को बचाने में भी काफी मदद मिल रही है।
आज वार्ड क्रं. 03 के मीरा बाई पति प्रहलाद सोनी, उर्मिला गुप्ता पति दीनदयाल, रामबाई पति दुलारी साहू, पुन्नी बाई पति भुलउ यादव, सरिता पति कमलेश यादव, प्रीति पति रघुदास मानिकपुरी, बीनु बाई पति कांशीराम एवम् अन्य लोगों को उज्जवला योजनांतर्गत गैस सिलेण्डर प्रदान किया गया।