इंडिया बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में महाराष्ट्र बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा (मुंबई) रायगढ़ ज़िला में आयोजीत 70वी सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगीता बालिका के लिए छत्तीसगढ़ की नेशनल बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ से 10 में कवर्धा संकल्प अकडेमी के 4 बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी की घोषणा की गई है उक्त प्रतियोगीता महाराष्ट्र मुंबई के रायगढ़ ज़िले में खेला गया जिसमें कवर्धा के 4 खिलाड़ी शामिल थे बालिका वर्ग में
क्षमानिधि जांगड़े
मीरा साहू
लता साहू
रिया तिवारी
का चयन उक्त प्रतियोगीता के लिए किया गया था
यह प्रतियोगीता 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र में आयोजीत थी जिसमें पूरे भारत वर्ष से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से सर्व श्रेठ 5 बालिका खिलाड़ियों को बेस्ट उपकामिंग प्लेअर ऑफ़ इंडिया का आवार्ड मिलना था बेस्ट उपकामिंग प्लेअर के चयन के लिए टूर्नामेंट कमिटी अलग से बनाई गई थी मैच के दौरान कमिटी का ध्यान कवर्धा के खिलाड़ियों के खेल पर गया और अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कवर्धा के खिलाड़ी मीरा साहू को बेस्ट उपकामिंग प्लेअर ऑफ़ इंडिया के आवार्ड से नवाजा गया सील्ड और प्रशस्ति पत्र दिया गया
कवर्धा के शानदार प्रदर्शन के बाद उनके नेशनल टीम में चयन और बेस्ट उपकामिंग प्लेअर आवार्ड मिलने पर कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा पूर्व ज़िला वनमण्डल अधिकारी चूड़ामणि सिंह बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अजीत चंद्रावंशी ज़िला पूर्व सहायक क्रीड़ा अधिकारी हाफ़िज़ क़ुरैशी,सहायक क्रीड़ा अधिकारी दिनेश साहू , जितेंद्र वैष्णव,सौरभ सिंह ,कोच अविनाश चौहान ,जयकिशन चौहन एवं राजा जोशी ने सभी को बधाई एवं शुभ कामनाएँ दी।