कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड अंतर्गत वनांचल ग्राम सोनवाही में डायरिया का मामला सामने आया है. जहां दो लोगों की उल्टी-दस्त के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. ग्राम सोनवाही, फड़की पारा के 8 से अधिक महिला पुरुष एवं बच्चों की इसकी चपेट होने की खबर छुपी नहीं है, मीडिया ने काफी बातें लोगों तक पहुंचाई हैं.
बताया जा रहा है कि कुंए का गंदा पानी पीने के बाद लोग बीमार हुए हैं. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर जनमेजय मोहबे ने स्वास्थ्य अमले को मौके पर रवाना किया. और स्वयं पहुंचकर पूरे गांव का निरीक्षण किया वहीं स्वास्थ विभाग द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य का इलाज किया जा रहा है. इसी कदम में अपने समाज के प्रति चिंता जाताते हुए कामू बैगा समाज सेवक एवं युवा नेता ने इन गांवों का रुख किया और लोगों से मिल हालचाल जानकर उन्हें बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए अपील कर रहे है , सोनवाही एवं फड़कीपारा में जाकर लोगों से मिल बीमारी से सुरक्षा के लिए उचित व्यवहार साफ सफाई रखने एवं स्वच्छ पेयजल के उपयोग के लिए प्राथना की है ताकि डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके .
उन्होंने लोगों से यह भी चर्चा की है कि बीमारी को फैलने से रोकने के लिए साफ-सफाई के साथ शासन प्रशासन का सहयोग एवं स्वास्थ्य चिक्तिसा की महती भूमिका होती है ऐसे में उनका सहयोग सहित किसी भी प्रकार के लक्षण सामने आते ही एम्बुलेंस को फोन कर अस्पताल पहुंच इलाज लें ताकि जल्द ही स्वस्थ हो सकें , आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं जिसे जुल मिलकर ही रोका जा सकता है ।