छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचाने और योजनाओं का लाभ आमजनों तक दिलाने के उदेदश्य से मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन का प्रकाशन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है।
विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विद्यार्थियों को किया गया। संस्थान के छात्रों ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है। विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में लगे सभी युवाओं को यह पत्रिका अवश्य पढ़नी चाहिए। जनमन पत्रिका के माध्यम से शासकीय योजनाओं और युवाओं सहित सभी वर्गों के हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की भी जानकारी रहती है, इससे आमजनों को योजना का लाभ उठाने और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।